देश

अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश, 242 से ज्यादा यात्री थे सवार

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान । दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 242 यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया।
खबर के मुताबिक एयरपोर्ट परिसर से धुआं निकलता देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इस हादसे में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
पुलिस के मुताबिक, अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के बाद आसमान में काला धुंआ फैल गया और आसपास अफरा तफरी मच गई। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। इस घटना के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं, इस हादसे पर नेताओं के बयान भी आ रहे हैं। खबर के मुताबिक, इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी।
खबर के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी।

Related Articles

Back to top button