सीएम धामी ने टाइम्स ऑफ इंडिया कॉन्क्लेव- उत्तराखण्ड चैप्टर 2025 में रखे विचार कहा- युवाओं के भविष्य और हितों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के फेयरफिल्ड बाय मेरियट मालसी में टाइम्स ऑफ़ इंडिया कॉन्क्लेव के तहत आयोजित ‘उत्तराखण्ड चैप्टर-2025’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य व देश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पूर्व देश की पहचान घोटालों, भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की नीति अपनाकर विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब भारत वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सीमांत व दूरस्थ क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी और मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए भी ऐतिहासिक कदम उठाए। आयकर में राहत और नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों से नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों व व्यापारियों को भी लाभ मिला है।
राज्य की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिलान्यास किए गए कार्यों को तय समय में पूरा कर लोकार्पण करती है। हाल ही में सामने आए नकल प्रकरण में तुरंत कार्रवाई कर SIT का गठन किया गया। कुछ लोग युवाओं को भटकाने और राजनीति करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मैंने स्वयं युवाओं से मिलकर आश्वस्त किया कि इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की जाएगी। हमारी सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और 100 से अधिक नकल माफिया सलाखों के पीछे भेजे गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। युवाओं के हित में वह झुकने के साथ-साथ संघर्ष करने के लिए भी तैयार हैं।
चारधाम यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष आपदाओं के बावजूद 42 लाख से अधिक श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर लौट चुके हैं। अब “शीतकालीन यात्रा” की शुरुआत की गई है जिससे धार्मिक व साहसिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी हर्षिल और मुखबा की यात्रा कर शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म हब बनाने के लिए ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही 2026 की नंदा देवी राजजात यात्रा और 2027 हरिद्वार कुंभ को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य उद्योगों और निवेश के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ के एमओयू किए गए जिनमें से 1 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं।
सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों की सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में धर्मांतरण और दंगा विरोधी कानून लागू किए गए, 9 हजार एकड़ भूमि लैंड जिहाद से मुक्त कराई गई, 250 अवैध मदरसों को सील किया गया और मदरसा बोर्ड समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है।
उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” मंत्र को अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित फिल्म, मीडिया और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।