उत्तराखंड

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु सहायक उपकरण परीक्षण एवं वितरण शिविर

चमोली।राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए सहायक उपकरण परीक्षण एवं वितरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से जनपद स्तर पर जरूरतमंद बच्चों को उनके परीक्षण उपरान्त आवश्यकतानुसार एलिम्को- कानपुर की सहायता से सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।इन शिविरों में विकासखण्ड स्तर के सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

वर्ष 2025–26 हेतु जनपद चमोली में आयोजित होने वाले सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार है विकासखंड दशोली, जोशीमठ, नन्दानगर के शिविर 08 अक्टूबर को बीआरसी दशोली में,विकासखंड कर्णप्रयाग, पोखरी के शिविर 09 अक्टूबर को बीआरसी कर्णप्रयाग में एवं देवाल, थराली, नारायणबगड़ विकास खंड के शिविर बीआरसी थराली में 10 अक्टूबर को तथा बीआरसी गैरसैंण में 11 अक्टूबर को विशेष सहायता उपकरण परीक्षण एवं वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शिविरों के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को शिविर में अवश्य लेकर आएं ताकि उन्हें समय पर आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Back to top button