उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा क्षेत्र में आपदा प्रभावित 13 परिवारों को सौंपे राहत राशि के चैक

देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज सहस्त्रधारा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के स्वामियों को प्रत्येक परिवार रुपये 3.80 लाख की राशि के 12 चैक एव जनहानि के दृष्टिगत एक परिवार को रुपये 01 लाख की धनराशि का चैक वितरित किए।

काबीना मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अनुरोध के बाद आपदा में पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के लिए मिलने वाली सहायता राशि ₹1.25 लाख बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह बढ़ी हुई राशि प्रभावित परिवारों के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगी।*

उन्होंने कहा कि “दशहरा जैसे त्यौहार पर जब लोग अपने घरों में खुशी मना रहे हैं, वहीं आपदा प्रभावित परिवार कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके बीच आकर उन्हें सहयोग और सांत्वना दूं।‘‘* इस दौरान सहस्त्रधारा के दुकानदारों ने भी अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। दुकानदारों ने बताया कि भारी वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ने से उनकी दुकानों में पानी घुस गया, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने सरकार से विशेष सहायता अनुदान की मांग की। मंत्री जोशी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को राहत राशि प्राप्त करने वाले परिवार-
कार्लीगाड़ निवासी – लाखीराम, सुरेश सिंह, दिनेश सिंह एवं सम्पत्ति देवी।
मझाड़ा निवासी – इतवार सिंह, कृपाल सिंह, सुन्दर सिंह, प्रेम सिंह, सुमेर चन्द्र एवं सुक्की देवी।
फुलैत निवासी – मोहन लाल मंमगाई।
सेरागांव निवासी – धर्म सिंह एवं विमला देवी।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी, बीडीसी सदस्य घनश्याम नेगी, अनुज कौशल, धीरज थापा, सचिन थापा, नारायण सिंह राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button