देहरादून, 02 दिसंबर। उत्तराखंड की प्रमुख बहुविषयी संस्था यूपीईएस यूनिवर्सिटी ने अमेरिका स्थित ब्रेस्ट कैंसर इन यंग वीमेन (BCYW) फाउंडेशन के यूथ चैप्टर की शुरुआत की है। यह पहल युवा महिलाओं में स्तन स्वास्थ्य, रोकथाम और प्रारंभिक पहचान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। साथ ही पुरुष छात्रों को भी समुदाय में जागरूकता प्रसार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यूपीईएस परिसर में हुए औपचारिक लॉन्च कार्यक्रम में स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों, फ़ैकल्टी और विश्वविद्यालय नेतृत्व ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न विभागों के छात्र नेताओं की उपस्थिति ने इस पहल की सहयोगात्मक और समावेशी भावना को और मजबूत किया।
यह चैप्टर प्रोफ़ेसर पद्मा वेंकट, डीन—स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी के नेतृत्व में स्थापित किया गया है। इनके साथ डॉ. ध्रुव कुमार, प्रोफ़ेसर एवं क्लस्टर हेड—एलाइड हेल्थ साइंसेज़ तथा डॉ. ज्योति उपाध्याय, एसोसिएट प्रोफ़ेसर एवं कोऑर्डिनेटर—क्लीनिकल रिसर्च ने समन्वय की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में डीन पद्मा वेंकट ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल और छात्र कल्याण को विश्वविद्यालय की प्रमुख प्राथमिकता बताया। वहीं, BCYW फाउंडेशन के सीईओ डॉ. राकेश कुमार ने आशा व्यक्त की कि यह यूथ चैप्टर भविष्य में विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों में एक व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का रूप लेगा।
लॉन्च कार्यक्रम में 90 मिनट के इंटरैक्टिव सत्र के बाद विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चाएँ आयोजित की गईं। प्रमुख वक्ताओं में शामिल रहे—
डॉ. राकेश कुमार, सीईओ, BCYW फाउंडेशन
डॉ. वर्तिका सक्सेना, प्रोफ़ेसर एवं हेड—कम्युनिटी मेडिसिन, AIIMS ऋषिकेश
डॉ. गर्गी पांडे, सीनियर रेज़िडेंट, कम्युनिटी मेडिसिन, AIIMS ऋषिकेश
काजल मलिक एवं रुचि नेगी, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, हिमालयिया कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, स्पर्श हिमालया यूनिवर्सिटी

सत्रों में निम्न विषयों पर चर्चा हुई—
• सामान्य स्तन स्वास्थ्य और स्वयं देखभाल
• प्रारंभिक पहचान एवं सेल्फ-एक्ज़ामिनेशन के तरीके
• स्तन कैंसर से जुड़े मिथक और भ्रांतियाँ
• जीवनशैली आधारित बढ़ते जोखिम
• चिकित्सकीय सलाह एवं सक्रिय स्वास्थ्य व्यवहार अपनाना
• BCYWF और यूथ चैप्टर के स्तन स्वास्थ्य संसाधनों की जानकारी
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा तैयार किए गए पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए, जिन्होंने आगे भी जागरूकता अभियान जारी रखने के लिए प्रेरित किया। छात्रों और विशेषज्ञों के बीच खुली बातचीत ने स्तन स्वास्थ्य से जुड़े सामाजिक संकोच को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यूपीईएस में BCYW फाउंडेशन के यूथ चैप्टर की स्थापना युवा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, जागरूकता और आत्मविश्वास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे समय में जब भारत में स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है, शुरुआती उम्र से जागरूकता भविष्य में महिलाओं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक और दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकती है।




