उत्तराखंड

अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी

नैनीताल। रामनगर-काशीपुर मार्ग पर किशनपुर चिलकिया पावर हाउस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने सें सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया शव मिलने की सूचना पर उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद शुरुआती जांच की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव करीब 5 से 6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। यह पूरी तरह सड़ चुका है. शव के चेहरे की पहचान संभव नहीं हो पाई है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिससे मृतक की पहचान हो सके। उन्होंने बताया पुलिस मौत की वजहों का पता लगाने में भी जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button