अपराधउत्तराखंड

युवती ने पिता पर लगाया उसे बेचने का आरोप,मामला दर्ज

रुद्रपुर 22 नवंबर । ट्रांजिट कैंप निवासी युवती ने आरोप लगाया कि उसका पिता उसे एक अधेड़ व्यक्ति से शादी कराने के नाम पर बेचने का प्रयास भी कर रहा है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ट्रांजिट कैंप निवासी युवती शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान उसने बताया कि उसका पिता शराबी है। साथ ही सट्टा खिलाता है। जिसके चलते उनके घर में लोगों का आना जाना लगा रहता है। उसका पिता उसकी शादी किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करने के नाम पर बेचना चाहता है।
आठ नवंबर की सुबह जब वह कालेज जाने के लिए घर से निकल रही थी तो उसका पिता निर्वस्त्र होकर उसके सामने आ गया। आरोप है कि इस दौरान उसका पिता उससे अश्लील हरकत करते हुए पकड़ने का प्रयास करने लगा। साथ ही वह अपने पिता के चंगुल से बचकर घर के दोमंजिले पर गई।
इस पर वह भी उसका पीछा करने लगा। जिससे लड़खड़ाते हुए जीने से गिर गए। तब से वह धमकी दे रहे हैं कि उसके हिसाब से काम करेंगे तो ठीक है, नहीं तो जान से मार देगा। पीड़िता ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपित पिता पर कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button