
देहरादून 22 नवम्बर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने भालू गुलदार के बढ़ते हमलों में बचाव को लेकर वन विभाग से प्रधानों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय का सुझाव दिया है। वहीं उन्होंने हमले में घायलों के इलाज सम्बंधित आर्थिक मदद में वृद्धि की जरूरत को मुख्यमंत्री के सामने रखने बात कही हैं।
राज्य में, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों से सामने आ रही भालू, गुलदार के हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर आज प्रदेशाध्यक्ष ने प्रमुख वन संरक्षक से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को वन एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सावधानी के तमाम उपाय करने और हिंसक घटना या उसकी संभावना की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही का आग्रह किया है। उन्होंने ऐसी कठिन परिस्थिति में सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं अन्य स्थानीय क्षेत्र जन प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर, जन जागरूकता फैलाने और समन्वय बनाने का भी सुझाव दिया हैं। उन्होंने वन्य जीव संघर्ष में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को अभिलंब आर्थिक एवं सभी जरूरी मदद पहुंचाने की बात कही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है कि भालू या गुलदार से घायल व्यक्ति के पूर्णतया इलाज में अनुमन्य राशि 2 लाख से भी कही बड़ी धनराशि प्रभावित परिवार की खर्च हो जाती है। उन्होंने बताया कि गंभीरता और परिस्थितियों के मद्देनजर घायलों की आर्थिक मदद अधिक व्यवहारिक हो, इस संबंध में वह मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी से शीघ्र आग्रह करेंगे।




