उत्तराखंडविविध

बकरी चराने गए ग्रामीण की मृत्यु की जॉच उप जिलाधिकारी त्यूणी को सौंपी

देहरादून 22 नवंबर । उप जिला मजिस्टेªट चकराता /त्यूणी ने अवगत कराया है राहुल शर्मा पुत्र स्व० बीरबल शर्मा निवासी अटाल, त्यूनी ने प्रार्थना-पत्र 30.08.2025 द्वारा सूचित किया गया है कि उनके पिता वीरबल शर्मा पुत्र नरायाणु निवासी सैज की जंगल में बकरी चराते हुये 13.08.2024 को दैवीय आपदा के कारण मृत्यु हुई। जिसका पोस्टमार्टम थाना पुलिस त्यूनी द्वारा कराया। प्रकरण की मैजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उप जिलाधिकारी चकराता/त्यूनी को जांच मजिस्टेªट नामित किया है।
उप जिलाधिकारी चकराता/त्यनी प्रेमलाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति विशेष को किसी प्रकार की जानकारी हो अथवा अन्य किसी भी प्रकार से कोई सूचना देना चाहता है तो वह 10.12.2025 तक कार्यालय उप जिलाधिकारी, कालसी में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपने साक्ष्य अथवा बयान प्रस्तुत करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button