
देहरादून 22 नवंबर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों से तेज, पारदर्शी और जन-केंद्रित कार्यशैली अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समाज सेवा की भावना से काम करना चाहिए और योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प दोहराया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह किसी औपचारिक संबोधन का अवसर नहीं है, बल्कि उनकी प्रशासन के लिए संवेदनशील और आत्मीय भावनाओं को साझा करने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने अपनी 25 वर्ष की यात्रा में अनेक चुनौतियों का सामना किया है और इन उपलब्धियों के पीछे राज्य के प्रशासनिक तंत्र की कड़ी मेहनत, निष्ठा और दूरदर्शिता का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और संवेदनशील प्रशासन का परिचय दिया है। इसके लिए मैं आप सभी को हृदय से साधुवाद देता हूं।




