उत्तराखंड

पूर्व सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हरिद्वार। पूर्व सैनिक ने गुरूवार की सुबह अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार करीब 40 वर्षीय कुलदीप त्यागी पुत्र ओमकार सिविल लाइंस कोतवाली के डिफेंस कॉलोनी में रहते थे, उन्होंने आज सुबह उन्होने अचानक अपने घर में रखी रायफल की नली को अपनी ठोड़ी (गर्दन के पास) रखा और ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। कुलदीप त्यागी का शव लहुलुहान हालत में कमरे के अंदर पढ़ा था। सूचना मिलने के बाद उनके परिचितों के भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। बताया गया है कि मृतक कुलदीप त्यागी ने कुछ वर्ष पूर्व सेना से वीआरएस ले लिया था। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व सैनिक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की खबर आई थी मामले में जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button