मुख्यमंत्री धामी ने की वर्चुअल बैठक ,कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, गड्ढामुक्त सड़कें सुनिश्चित करने और अवैध दस्तावेजों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक लेते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और प्रशासनिक पारदर्शिता को मजबूती देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाना सुनिश्चित करें तथा अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को राशन कार्डों के सत्यापन में तेजी लाने तथा गलत तरीके से बने राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और स्थाई निवासी प्रमाण पत्र तैयार कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए अवैध नशा कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई और शिक्षण संस्थानों में नशा-रोधी जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
अतिक्रमण पर सख्ती बरतते हुए मुख्यमंत्री ने सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश दिए। नगर निकाय क्षेत्रों, सड़कों और कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही गई। ठंड को देखते हुए रैन बसेरों की पहचान और अलाव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
मुख्यमंत्री धामी ने रजत जयंती उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा किए गए विजन के अनुरूप सभी जनपदों में कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने हाल में सामने आए कूटरचित दस्तावेजों के मामलों को गंभीर बताते हुए पिछले तीन वर्षों में बने स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पतालों में दवाइयों व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और महिला व बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती हेतु सूची शासन को उपलब्ध कराने को कहा। दिल्ली में हाल की घटना को देखते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों को तेज करने और ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में राशन कार्ड और स्थाई प्रमाण पत्रों का सत्यापन जारी है तथा अपात्र लोगों के कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है और तहसील दिवस, बीडीसी बैठक एवं चौपालों के माध्यम से जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने बताया कि जनपद की सीमाओं, मुख्य मार्गों और धार्मिक स्थलों पर चेकिंग व निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही नशे के खिलाफ जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




